scorecardresearch

Finland के बाद Sweden ने किया NATO की सदस्यता के लिए आवेदन का ऐलान, रूस ने दी धमकी

फिनलैंड के बाद अब स्वीडन ने भी नाटो देशों की सदस्यता के लिए आवेदन करने की बात कही है. दोनों देशों के नाटो में शामिल होने के फैसले पर रूस ने आपत्ति जताते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. नाटो देशों की सूची में कुल 30 देश शामिल हैं, जिसमें से मात्र एक अकेले देश टर्की ने फिनलैंड और स्वीडन को नाटो में शामिल किए जाने पर विरोध जताया. देखें रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी बड़ी खबरें.

Amid the ongoing Russia-Ukraine war, Sweden has decided to join NATO after Finland. Meanwhile, Russia has warned both the nations. Watch this video for more updates.