scorecardresearch

Russia-Ukraine War Updates: यूक्रेनी महिलाओं का रेप फिर बेरहमी से कत्ल, रूसी सैनिकों के घिनौने कारनामे से दुनिया सन्न

दो महीने बीतने के बाद भी यूक्रेन-रूस के बीच छिड़ी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दिन बीतने के साथ ही रूसी फौजें यूक्रेन को खाक में मिला देने पर आमादा नजर आ रही हैं. यूक्रेनी फौज रूस के गोला बारूदों का डटकर सामना कर रही है. इस बीच डॉक्टरों की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई यूक्रनी महिलाओं का रेप किया गया है. रेप करने के बाद रूसी सैनिकों ने बेरहमी से उनका कत्ल कर दिया. यूक्रेन का आरोप है रूस युद्ध में महिलाओं के खिलाफ रेप को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. देखें रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी बड़ी खबरें

The Russia-Ukraine war is still going on even after two months and there seems no end in sight to this war. Meanwhile, a report has accused Russian soldiers of raping Ukrainian women and killing them. Watch this video for all the latest updates on the Russia-Ukraine war.