scorecardresearch

Russia-Ukraine War Updates: यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच भारतीय किसानों पर मेहरबान पुतिन, देखें रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी बड़ी खबरें

रूस और यूक्रेन की जंग 24 फरवरी को शुरू हुई थी, जिसको अब दो महीने होने जा रहे हैं. लेकिन अबतक जंग किसी अंजाम तक नहीं पहुंची है. बीते एक महीने में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है. यूक्रेन से लगातार तबाही और बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. रूसी फौज का अब समूचे मारियुपोल पर कब्जा हो चुका है. यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारतीय किसानों पर मेहरबान दिख रहे हैं. दरअसल, रूस ने भारतीय किसानों के लिए 3.60 लाख मीट्रिक टन खाद भेजी है. देखें रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी बड़ी खबरें.

Russia's attack on Ukraine continues even after 50 days and there seems no end in sight to this war. Since the beginning of this war, Russia has sent 3.60 lakh metric tonnes of fertilizer to India. Watch this video for all the latest updates on the Russia-Ukraine war.