scorecardresearch

मिलिए 3 साल के जीनियस से, कई भाषाओं में आती है 100 तक गिनती

अब आपको मिलवाते हैं 3 साल के जीनियस से साउथवेस्ट इंग्लैंड के इस बच्चे ने इतिहास रच दिया है. टेडी हॉब्स नाम का ये बच्चा महज चार साल में कई भाषाओं में 100 तक गिनती बोल लेता है. जिसमें चीन की भाषा मेंड्रिन भी शामिल है. टेडी ने तीन साल की उम्र में ही मेनसा का आई क्यू टेस्ट पास कर लिया था. टेडी को इस टेस्ट में 160 में से 139 नंबर मिले थे. मेनसा एक ग्लोबल सोसायटी है, जो ब्रेन पॉवर के लिए जानी जाती है..ये हाई आईक्यू वाले लोगों का एक संगठन है.

Now let us introduce you to the 3-year-old genius, this child from Southwest England has created history. This child named Teddy Hobbs can count up to 100 in several languages in just four years. In which the Chinese language Mandrin is also included. Teddy passed the Mensa IQ test at the age of three. Teddy got 139 out of 160 numbers in this test. Mensa is a global society, which is known for brain power..It is an organization of people with high IQ.