पाकिस्तान में हिंदू महिला डॉक्टर सवीरा प्रकाश चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सवीरा खैबर पख्तूनख्वा से आम चुनाव लड़ने वाली पहली हिंदू महिला होंगी. खास बात ये भी है कि सवीरा भारत के पीएम मोदी की बड़ी मुरीद हैं. पेशे से डॉक्टर सवीरा प्रकाश पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आम चुनाव लड़ने जा रही पहली हिंदू महिला के तौर पर मशहूर हो गई हैं. वहीं, खास बात ये भी है कि सवीरा को पाकिस्तान और भारत के नेताओं में मुहम्मद अली जिन्ना, महात्मा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के अलावा अगर कोई और पसंद है तो वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
Sawira, a resident of Khaira Pakhtunkhwa area, is preparing to contest elections on behalf of Pakistan Peoples Party. For the first time, an attempt was made to join hands with the coconut of Pakistan. Sara is an advocate of peace.