scorecardresearch

Artificial Intelligence की चुनौतियों पर UN सुरक्षा परिषद में बैठक, देखिए दुनियाभर की बड़ी खबरें

यूएन सुरक्षा परिषद ने पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चुनौतियों पर बैठक की. इस बैठक में जहां एक ओर चीन ने टेक्नोलॉजी को बेकाबू घोड़ा नहीं होने देने की बात कही तो अमेरिका ने टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों को दबाने और सेंसर करने के खिलाफ चेतावनी दी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा कि AI का असर मानव जीवन के हर पहलू पर हो रहा है.

The UN Security Council met for the first time on the challenges of Artificial Intelligence. In this meeting, where on one hand China talked about not allowing technology to be an uncontrollable horse, America warned against suppressing and censoring people through technology.