हिंसक प्रदर्शन को लेकर नेपाल सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है. हिंसा के मामले में नेताओं से लेकर राजशाही बहाली समर्थकों को गिरफ्तार भी किया गया. जिसको लेकर आज हुए प्रदर्शन में भी विरोध जताया गया. वहीं सरकार ने भी प्रदर्शनकारियों को सख्त संदेश दिया है. सवाल है कि विरोध प्रदर्शन को लेकर नेपाल की संसद में पीएम ओली ने क्या कहा? उन्होंने संसद में दिये गए अपने बयान में साफ कर दिया गया है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.