scorecardresearch

Operation Dost: भारत के 'ऑपरेशन दोस्ती' की दुनियाभर में तारीफ, ग्लोब मास्टर ने भरी उड़ान..देखिए ये रिपोर्ट

भारत लगातार तुर्किये और सीरिया के हालात पर नजर बनाए हुए हैं.भारत की कोशिश जल्दी से जल्दी हरसंभव मदद पहुंचाने की है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके. हिंदुस्तान के ऑपरेशन दोस्ती की दुनिया भर में तारीफ हो रही है. गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट से एक और ग्लोब मास्टर विमान उड़ान भर चुका है. मकसद यही है कि, राहत और बचाव काम में कोई कमी न रहे और जरूरतमंदों तक बिना देरी के मदद पहुंचे.

India is constantly monitoring the situation in Turkey and Syria. India's effort is to provide all possible help. India's Operation Dosti is being praised all over the world. Watch The Video To Know More.