scorecardresearch

पाकिस्तान में आटे की किल्लत से मचा हाहाकार, आटा खरीदने के दौरान मची भगदड़ में 5 की मौत

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ के एक झूठे दावे की वजह से उनकी जबरदस्त किरकिरी हो रही है. शुक्रवार को हजारा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तानी पीएम ने दावा किया था कि IMF प्रमुख क्रिस्टलिना जार्जीवा ने उनसे संपर्क कर आर्थिक हालात पर बातचीत की. लेकिन IMF ने बयान जारी कर दो टूक कह दिया है कि पाक पीएम का ये दावा झूठा है. उलटे खुद शाहबाज ने फोन कर क्रिस्टलिना जार्जीवा से बातचीत करने की गुजारिश की थी.

Due to a false claim of Pakistan's PM Shahbaz Sharif, who is facing financial crisis, he is getting very dirty. At the inauguration ceremony of Hazara Electric Supply Company on Friday, the Pakistani PM had claimed that IMF chief Kristalina Georgieva contacted him and discussed the economic situation