scorecardresearch

क्रिसमस की खुशी वाली लहर दौड़ी, लोगों ने जोर शोर से की सेंटा की तैयारी.. जमकर हो रही सजावट

अब बात क्रिसमस की करते है. जैसे जैसे क्रिसमस करीब आता जा रहा है, देश और दुनिया में क्रिसमस की खुमारी चढ़ने लगी है. फ्रांस से लेकर नॉर्वे तक क्रिसमस के रंग बिखरे हुए हैं. कहीं रंग बिरंगी लाइट्स से पूरे शहर को सजाया गया है, तो कहीं क्रिसमस की डेकोरेशन के लिए विशेष तौर से कलरफुल ग्लास आइट्म्स को तैयार किया जा रहा है.