scorecardresearch

यूक्रेन की राजधानी कीव में कब्जे की जंग तेज, देखें बिगड़ते हालातों को बयां करती तस्वीरें

यूक्रेन में इस समय रूस संग युद्ध जारी है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. राजधानी कीव में रूसी सैनिकों का कहर जारी है. पांचवे दिन भी यहां कब्जे की जंग तेज है. एक के बाद एक कई धमाके हो रहे हैं. रूस की पूरी कोशिश है कि कीव के जरिए ही यूक्रेन को घेरा जाए और फिर सरेंडर करने के लिए मजबूर किया जाए. आइए आपको दिखाते हैं यूक्रेन रुस युद्ध की 10 ताजा तस्वीरें.

On the fifth day, the battle for the capture of Kyiv, the capital of Ukraine, is intensifying. There are many explosions one after the other. Let us show you 10 latest pictures of Ukraine Russia war.