प्रधानमंत्री मोदी ने NDA की जीत पर मिली बधाई के लिए दुनियाभर के नेताओं का शुक्रिया अदा किया. इससे पहले NDA को बहुमत मिलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और चीन, इजराइल समेत कई देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. ब्रिटेन के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, तो वहीं इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी और पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं. साथ ही लिखा कि दोनों देश लोगों की भलाई से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करना जारी रखेंगे. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमिर ज़ेलेंस्की, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भी उन्हें बधाई दी.
in this video, Prime Minister Modi thanked the world leaders for congratulating him on the victory of NDA. Earlier, US President Joe Biden, Russian President Vladimir Putin, British Prime Minister Rishi Sunak and leaders of many countries including China and Israel congratulated Prime Minister Narendra Modi on NDA getting majority. While the British PM spoke to Prime Minister Modi, Italy's PM Georgia Meloni also wrote a post on social media and congratulated PM Modi. He also wrote that both the countries will continue to work together on issues related to the welfare of the people. Ukrainian President Voldymir Zelensky, Bhutanese Prime Minister Tshering Tobgay and Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe also congratulated him.