कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस को 26 अप्रैल को वेटिकन सिटी में अंतिम विदाई दी जाएगी, जिनका निधन 21 अप्रैल 2025 को हुआ था. इस अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत दुनिया भर के नेता शामिल होंगे और कई पारंपरिक रस्में टूटेंगी. पोप फ्रांसिस ने स्वयं साधारण पादरी की तरह अंतिम संस्कार और रोम की सांता मारिया बेसिलिका में दफ़नाए जाने की इच्छा जताई थी, जो 1903 के बाद पहली बार वेटिकन से बाहर होगा.