यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी ने रूस के खिलाफ EU से मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि जो हथियार हमारे पास हैं, हम उन्हीं के सहारे लड़ रहे हैं और अपनी आजादी और यूरोप के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. हमें इस जंग को खत्म करना है और हम शांति चाहते हैं. जो चाहे वो हमारी मदद के लिए आगे आए, उन्होंने यूक्रेन को EU में शामिल करने और रूस को SWIFT संधि से बाहर करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नया इतिहास लिखा जा रहा है. जेलेन्सकी ने इस सिलसिले में इटली के पीएम मारियो द्रागी से भी बात की.
Ukraine's President Zelensky has sought help from the EU against Russia. He said that we are fighting with the help of the weapons we have and are fighting for our freedom and the future of Europe. We have to end this war and we want peace. Whoever came forward to help us, they demanded the inclusion of Ukraine in the EU and the exclusion of Russia from the SWIFT treaty. He said that new history is being written. Zelensky also spoke to Italian PM Mario Draghi in this regard.