रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में भी नजर आ रहा है. मॉरीशस में 22 जनवरी को खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे. इसके लिए मॉरीशस में हिन्दू कर्मचारियों को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 2 घंटे का अवकाश दिया गया है. ताकि वहां के लोग अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देख सकें.
The enthusiasm for the consecration of Ram Lala is visible not only in the country but also in foreign countries. Special programs will be organized in Mauritius on 22 January and lamps will be lit in temples.