scorecardresearch

भारतीय मूल के रवि चौधरी US वायुसेना में सहायक सचिव नियुक्त, देखिए दुनिया की खबरें

भारतीय मूल के रवि चौधरी को अमेरिकी वायुसेना में सहायक सचिव नियुक्त किया गया. वो ऊर्जा और पर्यावरण से जुड़े काम देखेंगे. अमेरिकी संसद ने उनकी ये नियुक्ति की. रवि चौधरी वहां की वायुसेना में 1993 से 2015 तक पायलट के रूप में भी काम कर चुके हैं.