जापान में आए तेज़ भूकंप के बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच कुछ लोग प्रभावितों की मदद करते नजर आए. वहां खाना और दूसरी ज़रुरी चीज़ें बांटी जा रही हैं. असल में इन पीड़ितों में से कई बेघर हो चुके हैं. लिहाजा रेस्क्यू टीमें इनकी मदद में जुटी हैं. जापान में पिछले दिनों 7.4 की तीव्रता का तेज़ भूकंप महसूस किया गया था. जिससे हजारों इमारतों को नुक़सान पहुंचा. आशंका है कि आने वाले दिनों में वहां और तेज़ भूकंप आ सकते हैं.
Rescue operation is going on in Japan after the strong earthquake. Meanwhile, some people were seen helping the affected people. Food and other essential items are being distributed there. In fact, many of these victims have become homeless. Therefore, rescue teams are busy helping them. Recently a strong earthquake of magnitude 7.4 was felt in Japan. Due to which thousands of buildings were damaged. There is a possibility that more strong earthquakes may occur there in the coming days.