scorecardresearch

China Robots Marathon: चीन में रोबोट्स ने इंसानों के साथ 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में लिया हिस्सा, जानिए किसकी हुई जीत?

दुनिया में पहली बार चीन में रोबोट्स ने इंसानों के साथ 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में हिस्सा लिया. हालांकि, इंसानों ने यह दौड़ जीती, लेकिन रोबोट्स ने भी लगभग ढाई घंटे में यह दूरी तय की. विजेता रोबोट 'टियांगोंग अल्ट्रा' को बीजिंग इनोवेशन सेंटर ऑफ ह्यूमन रोबोटिक्स ने बनाया, जिसने 2 घंटे 40 मिनट का समय लिया. इस प्रतियोगिता में चीन की 20 टीमों ने भाग लिया. विशेषज्ञ इसे रोबोटिक इंडस्ट्री के लिए बड़ा बूस्ट मान रहे हैं क्योंकि यह बैटरी, मोटर और स्ट्रक्चर के लिए उत्साहजनक है.