रूस-यूक्रेन जंग में यूक्रेन की तरफ से बड़ा दावा किया गया है, जिसमें कहा गया है कि उसने रूस के ऑयल डिपो को निशाना बनाया है. तस्वीरों में ये धू धू कर जल तेल डिपो रूस के बेलगोरोद शहर का बताया जा रहा है, जो यूक्रेन की सीमा से 30 किमी दूर पड़ता है. बताया जा रहा है कि ये हमला यूक्रेन के हेलिकॉप्टर की तरफ से किया गया है. इस हमले की तस्वीरें बताया जा रहा है कि रूसी मीडिया की तरफ से भी जारी की गई हैं.
In the Russia-Ukraine war, a big claim has been made by Ukraine, which says that it has targeted the oil depot of Russia. In the pictures, this dusty water oil depot is being told of Belgorod city of Russia, which is 30 km away from the Ukrainian border. It is being told that this attack has been done by the helicopter of Ukraine. Photos of this attack are being told that have also been released by the Russian media.