रूस और यूक्रेन की सीमा पर तनाव चरम पर है. दोनों देशों की फौज बॉर्डर पर एक-दूसरे के सामने खड़ीं हैं. पूरी दुनिया दोनों देशों से लगातार शांति की अपील कर रही है. लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अड़ गए हैं. और तो और आधी रात को पुतिन ने एक ऐसा फैसला सुनाया है जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है. राष्ट्रपति पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. यूक्रेन के ये इलाके रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे में हैं. यूक्रेन को तोड़ने के पुतिन के ऐलान के बाद दुनिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. डोनेत्स्क और लुगंस्क को अलग देश की मान्यता देकर पुतिन ने एक साथ कई रास्ते साफ कर दिए हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
Amid heightened tensions between Russia and Ukraine, Russian President Vladimir Putin has recognised two separatist regions of Ukraine- Donetsk and Luhansk, as independent. Watch this show to know what this means for Russia.