रूस और यूक्रेन की सीमा पर तनाव चरम पर है. रूस और यूक्रेन के बीच जंग की आहट के बीच भारतीय छात्रों की वतन वापसी शुरू हो गई है. यूक्रेन में फंसे लोगों को भारत लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. यूक्रेन से भारतीय लोगों को लाने के लिए एअर इंडिया ने तीन फ्लाइट को मिशन पर लगाया है. जिसमें कीव गई पहली फ्लाइट आज रात सवा दस बजे के करीब मिशन को अंजाम देकर दिल्ली लौट आएगी. इसके बाद एअर इंडिया की बाकी दो फ्लाइट 24 और 26 फरवरी को दिल्ली और कीव के बीच उड़ान भरेंगी. यूक्रेन में हालात जिस तेजी से खराब हो रहे हैं उसे देखते हुए वहां रह रहे छात्र जल्द से जल्द घर लौट आना चाहते हैं. यूक्रेन के हालातों पर क्या बोले यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्र, देखें.
Amid heightened tensions between Russia and Ukraine, the Indians have started returning back to home from Ukraine. Air India has decided to operate three flights between India and Ukraine starting today. Watch this video to know what Indian students in Ukraine said about the current situation.