scorecardresearch

Russia-Ukraine war: जंग रोकने के लिए चौथे दौर की बातचीत, क्या थम जाएगा महायुद्ध?

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमलावर है और आसमान से लेकर ज़मीन तक पर बारूद बरसा रहा है, लेकिन इस दरमियान एक उम्मीद भी जगी है. उम्मीद शांति की.. उम्मीद अमन और चैन की, क्योंकि राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुख्य सलाहकार मिखाइल पोडोल्याक ने साफ कर दिया है कि दोनों देशों में तीन दौर की बातचीत भले ही परवान ना चढ़ सकी हो, लेकिन चौथे दौर की बातचीत भी होगी. यानी सबकुछ ठीक रहा तो शायद ये महायुद्ध थम सकता है और अगर ऐसा होता है तो पूरी दुनिया के लिए ये खबर अमन का पैगाम साबित होगी. देखें ये खास रिपोर्ट.

The war between Russia and Ukraine continues. But in the meantime, hope has also arisen. Hope for Peace, because President Zelensky's chief adviser Mikhail Podolyak has made it clear that the fourth round of talks will also take place. Watch this special report.