scorecardresearch

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में अपना सब कुछ खो कर पोलैंड आए सैकड़ों लोगों के जख्मों पर मरहम लगा रहा ये भारतीय रेस्टोरेंट

रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए एक महीना से ज्यादा हो चुका है, लेकिन युद्ध का कोई अंत नहीं दिख रहा है. यूक्रेन से लगातार तबाही और बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जंग की इन तमाम तस्वीरों के दरमियान कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जो बता रही हैं कि इंसानियत अभी ज़िंदा है. पोलैंड के चौथे सबसे बड़े शहर व्रोकला में एक भारतीय रेस्टोरेंट यूक्रेन से सब कुछ छोड़ कर पोलैंड आए लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश कर रहा है. रेस्टोरेंट के मालिक और पूरा स्टाफ भारतीय हैं, सुबह होते ही ये लोग खाना बनाने में जुट जाते हैं और उसे पैक करके पोलैंड में मौजूद शरणार्थियों तक पहुंचाते हैं. देखिए रिपोर्ट.

Amid the ongoing Russia-Ukrain war, thousands of Ukrainians have left their home to take shelter in neighboring countries like Poland. Amid the crisis, an Indian restaurant in Poland is giving free food to refugees coming from Ukraine. Watch this report.