रूस-यूक्रेन जंग को 107 दिन पूरे हो चुके हैं. जंग के इतने दिनों के बाद भी कीव को फतह करना रूस के लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है. लिहाजा पुतिन ने युद्ध रणनीति में फेरबदल कर कीव से पहले यूक्रेन के बड़े-बड़े शहरों को निशाने पर लिया है. इन दिनों रूसी फौज के निशाने पर यूक्रेन का डोनेट्स्क इलाका है. मारियुपोल पर जीत की कहानी को दोहराने के लिए पुतिन ने चेचन्या के चीफ कादिरोव को डोनेट्स्क पर कब्जा करने का जिम्मा सौंपा है. देखें रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी बड़ी खबरें.
There seems no end in sight to the Russia-Ukraine war even after 100 days. Russian forces have now launched attack on Donetsk. Watch this video for more updates on Russia-Ukraine War.