scorecardresearch

Russia Ukraine War: खारकीव पर फिर हुआ यूक्रेनी सेना का कब्जा, गवर्नर ने किया दावा

Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग का आज चौथा दिन है. रूस के तेज होते हमलों के बीच खारकीव पर फिर से यूक्रेनी सेना का कब्जा हो गया है. खारकीव के गवर्नर ने दावा किया कि हमने रूसी सैनिकों को शहर से बाहर खदेड़ दिया है. इसके साथ ही रूस के हमले के खिलाफ इंटरनेशन कोर्ट ऑफ जस्टिस पहुंचा यूक्रेन. वहीं यूक्रेन में रूस के हमले के बीच भारत वहां फंसे छात्रों को हर हाल में निकालने में जुटा है. अब तक 709 स्टूडेंट्स को वापस लाया जा चुका है. भारतीय स्टूडेंट्स को रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारत लाया जा रहा है. वहीं छात्रों के लिए एक नई एडवाइजरी भी जारी की गई है. जिसके मुताबिक भारतीय छात्रों को कहा गया है कि वो रोमानिया और हंगरी के लिए सुरक्षित माहौल के हिसाब से ट्रेनों का सफर तय कर सकते हैं.

Russia Ukraine War: Ukrainian army again occupied Kharkiv. Governor of Kharkiv claimed that they have driven Russian troops out of the city. Meanwhile Ukraine reached the International Court of Justice against Russia's attack.