scorecardresearch

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के बीच पुतिन से मिलने की तैयारी में UN चीफ, दौरे पर भड़के जेलेंस्की

एक तरफ रूस अभी भी यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों पर बम बरसा रहा है तो दूसरी तरफ जंग रोकने की कवायद भी तेज हो गई है. कोशिश की जा रही है कि कैसे भी इस लड़ाई को रोका जाए. ऐसे में तुर्की और बाकी देश दोनों पक्षों को बातचीत के लिए तैयार करने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने UN चीफ के मॉस्को दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं. जेलेंस्की का मानना है कि पहले मॉस्को जाना और फिर कीव आना गलत है. दरअसल यूनाइटेड नेशंस के जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरेस मंगलवार को रूस जाएंगे जहां मॉस्को में वो पुतिन से मिलेंगे. इसके बाद गुरुवार को वे यूक्रेन पहुंचेंगे और कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. देखिए रिपोर्ट.

Amid the ongoing Russia-Ukraine war, United Nations chief Antonio Guterres will visit Russia on Tuesday to meet Putin and then he will travel to Kyiv to meet Zelenskyy. Ukraine's President has raised questions on the UN chief's visit to Russia. Watch this report.