scorecardresearch

बोरिस जॉनसन फिर पेनी मोर्डेंट... ब्रिटेन के पीएम की दौड़ में ऋषि सुनक ने सबको पछाड़ा

ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे और 28 सितंबर को पीएम पद की शपथ लेंगे. ऋषि सुनक भारतीय मूल के उन टॉप लीडरों में से हैं जिनका ब्रिटेन में खासा प्रभाव है. 2015 में पहली बार सांसद बनने वाले सुनक ने तेजी से सियासी शिखर को छुआ है और आज वो उस मुकाम तक पहुंच गए हैं जहां ब्रिटेन के लोग उनसे अपनी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

Indian-origin Rishi Sunak has been elected as UK's new Prime Minister. Watch video to know more.