scorecardresearch

Indonesia Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी इंडोनेशिया की धरती, रिक्टर पैमाने पर 6.7 रही तीव्रता

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के तलौद द्वीप समूह में मंगलवार (9 जनवरी) को 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 80 किमी की गहराई पर था. भारतीय समय अनुसार भूकंप के झटके रात के करीब 2 बजकर 18 मिनट को महसूस किए गए.

An earthquake of 6.7 magnitude was felt in the Talaud Islands of Indonesia on Tuesday (January 9). According to the National Center for Seismology (NCS), the epicenter of the earthquake was at a depth of 80 km under the earth.