scorecardresearch

Taiwan Earthquake: ताइवान में अब तक का सबसे बड़ा भूंकप, झुक गईं गगनचुंबी इमारतें... सुनामी का अलर्ट

ताइवान की राजधानी ताइपे बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके से दहल गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 रही. भूकंप से भीषण तबाही हुई है. इससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई है. देशभर में ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है. ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके बाद जापान के दो द्वीपों पर सुनामी आ गई.

Taiwan's capital Taipei was shaken by a strong earthquake on Wednesday. The intensity of the earthquake was 7.2 on the Richter scale. The earthquake has caused massive destruction. Train services have been suspended across the country. Watch the Video to know more.