scorecardresearch

Taiwan Earthquake: बड़े से बड़े भूकंप को जापान और ताइवान इतनी आसनी से कैसे झेल लेते हैं? देखिए ये रिपोर्ट

ताइवान और जापान ऐसे भूभाग पर बसे हैं, जहां धरती की सबसे अशांत टिक्टोनिक प्लेट हैं. इन प्लेटों में होने वाली हलचल की वजह से ताइवान और जापान में समय समय पर भूकंप आते रहते हैं. ये दोनों ही देश महीने में 10 बार भूकंप की झटके झेलते हैं. लिहाजा इन देशों ने खुद को भूंकप के हिसाब से ढाल लिया है. भूकंप के खिलाफ इन देशों की तैयारी पड़ी पुख्ता है. यहां की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी हर पल भूकंप मॉनिटर करती रहती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि बड़े से बड़े भूकंप ये देश इतना आसनी से कैसे झेल लेते हैं.

Taiwan's capital Taipei was shaken by a strong earthquake on Wednesday. The intensity of the earthquake was 7.2 on the Richter scale.