scorecardresearch

Rafale Marine deal: 26 राफेल मरीन विमानों के सौदे को लेकर कवायद तेज, भारतीय अधिकारियों से मिला फ्रांस के रक्षा मंत्रालय का दल

भारतीय नौसेना अपने बेड़े की मजबूती के लिए लगातार काम कर रही है और अब इसी कड़ी में 26 राफेल मरीन विमानों के सौदे को लेकर कवायद तेज कर दी गई है. खबर है कि इसी सिलसिले में फ्रांस के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के एक दल ने भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि फ्रांस से लिए जा रहे इन विमानों को INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा. ताकि भारतीय नौसेना की ताकत में और इजाफा किया जा सके.

Efforts have been intensified regarding the deal for 26 Rafale Marine aircraft. In this connection, a team of officials from the Ministry of Defense of France has met the Indian officials. Watch the Video to know more.