scorecardresearch

रूसी हमले का आज 145वां दिन, रूसी लड़ाकों ने ओडेसा में जमकर मचाई तबाही

यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले का आज 145वां दिन है. 24 फरवरी वो पहला दिन था जब रूस ने यूक्रेन पर धावा बोला था. और आज 19 जुलाई है. तब से लेकर अबतक रूसी सिपाहियों लगातार यूक्रेन पर मिसाइलें दाग रहे हैं. गोले बरसा रहे हैं. यूक्रेन रक्षा मंत्रालय की माने तो रूसी हमले में अबतक 10 हजार से ज्यादा यूक्रेनियों की मौत हो चुकी है. 30 लाख से ज्यादा यूक्रेनियों ने देश छोड़ दिया है. रूसी हमले से हजारों बच्चों की मौत हो चुकी है. लगभग 5 हजार से ज्यादा यूक्रेनियों ने अपने हाथ-पांव गवां दिए हैं. अब वो अपंगता का शिकार हो चुके हैं.

Today is the 145th day of the Russian offensive against Ukraine. February 24 was the first day that Russia attacked Ukraine. And today is July 19. Since then, Russian soldiers have been continuously firing missiles at Ukraine. Balls are being fired. According to the Ukrainian Defense Ministry, so far more than 10 thousand Ukrainians have died in the Russian attack. More than 3 million Ukrainians have left the country. Thousands of children have died in Russian attacks. More than 5 thousand Ukrainians have lost their hands and feet. Now he has become a victim of disability.