ट्रंप ने राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद से ही ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इस बार ट्रंप के निशाने पर अमेरिका में रह रहे प्रवासी हैं..अमेरिका में जो लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं उन्हें ट्रंप सरकार ने बाहर का रास्ता दिखाने का काम शुरू कर दिया है. इस बीच ट्रंप के निशाने पर कोलंबिया भी आ गया है. जब ट्रंप ने जब अवैध प्रवासियों से भरे अमेरिका के दो जहाजों को कोलंबिया भेजा.. तो एक छोटे से देश कोलंबिया ने उस जहाज को लौटा दिया है. जिसके बाद कोलंबिया पर एक्शन लेते हुए ट्रंप ने कोलंबिया के उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा दिया और वीजा प्रतिबंध लगा दिया...जिसका नतीजा रहा कि कोलंबिया अपने फैसले से पीछे हट गया.