scorecardresearch

Ukraine Crisis: भारतीय छात्रों को रोमानिया और हंगरी के रास्ते लाया जा रहा भारत, 'ऑपरेशन गंगा' चला रही सरकार

यूक्रेन में रूस के हमले के बीच भारत वहां फंसे छात्रों को हर हाल में निकालने में जुटा है. अब तक 709 स्टूडेंट्स को वापिस लाया जा चुका है.भारतीय स्टूडेंट्स को रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारत लाया जा रहा है. रोमानिया के बुखारेस्ट से एअर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली पहुंची. इस फ्लाइट को स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट के तौर पर संचालित किया गया था.ऑपरेशन गंगा के तहत भारत की कोशिश है जल्द से जल्द सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित निकाल लिया जाए. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.

India is evacuating the students trapped there amid Russia's attack on Ukraine. Indian students are being brought to India via Romania and Hungary. Under Operation Ganga, India's effort is to evacuate all Indians safely from Ukraine at the earliest. Watch the video to know more about the story.