scorecardresearch

Russia-Ukraine War: रूस के साथ यूक्रेन बातचीत के लिए तैयार, बेलारूस के राष्ट्रपति ने की पहल

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज चौथा दिन है .पूरी दुनिया की कोशिश है कि दोनों देशों के बीच बातचीत हो. जंग को रोका जाए, लेकिन ना तो रूस पीछे हटने को तैयार है और ना ही यूक्रेन हथियार डालने के लिए. लेकिन इस बीच सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक रूस के साथ यूक्रेन बातचीत के लिए तैयार हो गया है .बेलारूस के राष्ट्रपति की पहल पर यूक्रेन ने हामी भर दी है. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.

Today is the fourth day of the war between Russia-Ukraine. The whole world is trying to hold talks between the two countries. But in the meantime, according to the news coming from the sources, Ukraine has agreed to talk with Russia. Ukraine has agreed on the initiative of the President of Belarus. Watch this special report.