अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित 15 देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है। भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जा सकता है, जिसका मतलब है कि भारत जितना टैरिफ अमेरिकी उत्पादों पर लगाएगा, अमेरिका भी उतना ही टैरिफ भारतीय उत्पादों पर लगाएगा। इससे भारतीय निर्यात महंगा हो सकता है और कई क्षेत्रों जैसे फार्मास्यूटिकल, रत्न, आभूषण, और ऑटोमोबाइल पर प्रभाव पड़ सकता है।