ओमिक्रॉन अब तक कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रामक वेरिएंट हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच एक राहत भरी खबर आई है. ओमिक्रॉन से जारी जंग के बीज वैज्ञानिकों को एक बड़ा दावा सामने आया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि उस एंटीबॉडी की पहचान हो गई है जो कोरोना के ओमिक्रॉन समेत तमाम वेरिएंट्स को ब्लॉक कर सकता है. अमेरिका में हुई रिसर्च में इस खास तरह की एंटीबॉडी की पहचान हुई. ये एंटीबॉडी वेरिएंट्स के उन हिस्सों को टारगेट करता है जो म्यूटेशन के बाद भी बदलते नहीं हैं. देखें पूरी खबर.
Amid the Omicron threat, scientists have identified antibodies that can neutralise Omicron and other coronavirus variants by targeting areas that remain unchanged as the virus mutates. Watch this video to know more about this story.