scorecardresearch

कोरोना टीके की टेस्टिंग में शामिल हुए राष्ट्रपति पुतिन, खुद पर आजमाई नेजल वैक्सीन, देखें

कई बड़े और कड़े फैसलों के लिए पहचाने जाने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है. पुतिन अब रूस में नाक से दिये जाने वाले कोरोना टीके की टेस्टिंग में शामिल हुए. बुधवार को पुतिन ने रूस में विकसित उस नेजल टीके की डोज ली जो अभी प्रयोग और परीक्षणों के दौर से ही गुजर रहा है. आम लोगों पर ट्रायल से पहले पुतिन ने खुद इस टीके की डोज ले ली है. अब वो देखना चाहते हैं कि इसका क्या असर होता है. नेजल वैक्सीन को भी रूस के उसी सेंटर ने बनाया है, जिसने स्पुतनिक-V और स्पुतनिक लाइट टीके बनाये हैं. देखें.

Russian President Vladimir Putin took an experimental nasal Covid-19 vaccine. The nasal vaccine hasn’t been approved by regulators and it is still in trials. Watch this video to know more.