लेबनान(Lebanon) का एक बड़ सिरा भूमध्य सागर से जुड़ा हुआ है और यहां रहने वाले लाखों लोगों के लिए ये समंदर लाइफ लाइन के समान है, लेकिन इस समंदर के सहारे अपनी रोजी रोटी का इंतजाम करने वाले मछुआरों के सामने अब एक बड़ा संकट सामने आ गया है. ऐसे में सवाल है कि इजरायल(Israel) की चेतावनी ने लेबनान के मछुआरों(Lebanese fishermen) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इजरायल की नेवी ने समुद्र में जाने वाले लेबनान के मछुआरों को चेतावनी देते हुए समंदर से दूर रहने को कहा है. इजरायल की धमकी के बाद पूरे समुद्री तट पर सन्नाटा पसर गया है.