scorecardresearch

US Gun Culture: दशकों बाद भी अपने गन कल्चर को क्यों नहीं खत्म कर पाया अमेरिका? ये है वजह

अमेरिका का गन कल्चर अबतक लाखों अमेरिकियों की जान ले चुका है. इस गन कल्चर को खत्म करने की मांग पहले भी उठती रही है, अब एक बार फिर अमेरिका में इसका विरोध ज़ोरशोर से हो रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2002 से 2011 के बीच अमेरिका में बंदूक कल्चर की वजह से हर साल करीब 11 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई. हालांकि सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर अमेरिका 230 साल बाद भी अपने गन कल्चर को खत्म क्यों नहीं कर पाया. देखिए रिपोर्ट.

America's gun culture has killed millions so far. In the wake of recent shooting incidents, thousands of protesters have taken to streets across US, demanding stricter gun laws. Watch this report to know why US has not been able to eliminate its gun culture even after 200 years.