scorecardresearch

फैक्ट चेक: क्या दुनिया का सबसे पुराना पेड़ अफ्रीका के तंजानिया में है? जानें

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए कहते हैं बिना जानें और समझे कुछ भी आगे फॉरवर्ड न करें. सोशल मीडिया पर एक पेड़ की तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि दुनिया का सबसे पुराना पेड़ अफ्रीका के तंजानिया में है और ये 6000 वर्ष से अधिक पुराना है. जब पेड़ की ये तस्वीर हमारे नजरों के सामने आई तो हमने भी इसकी तहकीकात शुरु की. इस Video में जानें सच.

A picture of a tree is going viral on social media with a claim that this is the world's oldest tree in Africa's Tanzania and it is more than 6000 years old. Watch this report to know the truth of this picture.