scorecardresearch

Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में युवाओं पर चढ़ा आइस हॉकी का जुनून, जमी झील पर लुत्फ उठाते नजर आए युवा

किर्गिस्तान में इस वक्त पारा माइनस के नीचे गोते खा रहा है. आलम ये है कि यहां की झीलों का पानी पूरी तरह से जम चुका है. कभी पानी से भरी रहने वाली झीलें अब बर्फ के मैदान में तब्दील हो चुकी हैं. हाड़ कंपा देने वाली ये सर्दी किर्गिस्तान के युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है. मैदान बनी झील पर खिलाड़ी आपको आइस हॉकी का लुत्फ उठाते नजर आ जाएंगे. सर्दी के मौसम में झील के ऊपर करीब 2 फीट मोटी बर्फ की चादर बिछ जाती है. जिस पर आइस हॉकी खेलना आसान हो जाता है.

The mercury has dropped below minus in Kyrgyzstan. Due to which the water of the lakes here has completely frozen. Where people are coming to play ice hockey.