मेष (Aries): सेहत का ध्यान रखें. धन हानी से बचाव करें. यात्रा में सावधानी रखें. गुड़ का दान करें. शुभ रंग पीला है.
वृषभ (Taurus): मानसिक तनाव दूर होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी. परिवार में खुशहाली आएगी. धन का दान करें. शुभ रंग नीला है.
मिथुन (Gemini): परिवार में खुशियां आएगी. संतान पक्ष से सुख रहेगा. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग आसमानी है.
कर्क (Cancer): धन लाभ के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में सफलता मिलेगी. धन का दान करें. शुभ रंग सुनहरा है.
सिंह (Leo): सेहत का ध्यान रखें. करियर में लापरवाही ना करें. कीमती समान संभालकर रखें. गुड़ का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.
कन्या (Virgo): वाद विवाद हल होंगे. वाहन खरीदने का योग. काम की अधिकता रहेगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग सुरक्षित है.
तुला (Libra): पुराने विवाद हल होंगे. कारोबार में सुधार होगा. धन की समस्या हल होगी. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग धानी है.
वृश्चिक (Scorpio): सेहत में सुधार होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. संपति का लाभ हो सकता है. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग क्रीम है.
धनु (Sagittarius): चोट चपेट से बचाव करें. संतान पक्ष पर ध्यान दें. ऑफिस में शांति रखें. गुड़ का दान करें. शुभ रंग लाल है.
मकर (Capricorn): मानसिक तनाव कम होगा. धन लाभ के योग हैं. विवाह तय हो सकता है. धन का दान करें. शुभ रंग हरा है.
कुंभ (Aquarius): सेहत में सुधार होगा. करियर में सफलता मिलेगी. रुके काम पूरे होंगे. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग बैंगनी है.
मीन (Pisces): करियर में सफलता मिलेगी. धन लाभ के योग हैं. प्रेम संबंधों की शुरुआत का योग. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग हरा है.