मेष: स्वास्थ्य में सुधार होगा. मानसिक चिंतायें कम होंगी. करियर में बदलाव के लिये तैयार रहें. गणेश जी की उपासना करें. शुभ रंग पीला है.
वृषभ: स्वास्थ्य का ध्यान रखें. निकट संबंधों में विवाद से बचें. जल्दबाज़ी में निर्णय न लें. भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग नीला है.
मिथुन: करियर की स्थिति में सुधार होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. लिखा पढ़ी में सावधानी रखें. गणेश जी के मन्त्र का जप करें. शुभ रंग फिरोजी है.
कर्क: काफी व्यस्तता रहेगी. धन लाभ के योग हैं. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग पीला है.
सिंह: संतान पक्ष की उन्नति होगी. शिक्षा प्रतियोगिता में लाभ होगा. हड्डियों की समस्या का ध्यान रखें. गणेश जी की उपासना करें. शुभ रंग लाल है.
कन्या: व्यर्थ की चिंता हो सकती है. धन हानि से बचाव करें. बड़े की सलाह लेने से लाभ होगा. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग सुनहरा है.
तुला: छोटी यात्रा हो सकती है. किसी पारिवारिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी निर्धन को भोजन का दान करें. शुभ रंग हरा है.
वृश्चिक: महत्वपूर्ण काम बन जाएगा. धन लाभ के योग हैं. निर्णयों में जल्दबाज़ी न करें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग सफेद है.
धनु: रुके हुये काम पूरे होंगे. पुरस्कार सम्मान का लाभ मिलेगा. अपने महत्वपूर्ण काम निपटा लें. किसी धर्मस्थान में जाकर प्रार्थना करें. शुभ रंग नारंगी है.
मकर: कार्यालय में विवादों से बचें. वाहन सावधानी से चलायें. खान पान में सावधानी रखें. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. शुभ रंग हरा है.
कुंभ: धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. क्रोध और स्वभाव पर नियंत्रण रखें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग सफेद है.
मीन: करियर में नये अवसर मिलेंगे. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. विवाह के निर्णयों में सावधानी रखें. गणेश जी की उपासना करें. शुभ रंग लाल है.