मेष (Aries): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाद विवाद से बचें. किसी मित्र की सहायता मिलेगी. चावल का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.
वृषभ (Taurus): करियर की समस्याएं हल होंगी. धन लाभ के योग हैं. छोटी यात्रा हो सकती है. धन का दान करें. आज का शुभ रंग गुलाबी है.
मिथुन (Gemini): धन की स्थिति में सुधार होगा. करियर में कुछ बदलाव होगा. सर्दी जुकाम हो सकता है. शिव जी को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग धानी है.
कर्क (Cancer): धन की स्थिति में सुधार होगा. करियर की समस्याएं हल होंगी. मासिक चिंताएं दूर होंगी. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग सुनहरा है.
सिंह (Leo): स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है. ऑफिस में तनाव हो सकता है. वाहन सावधानियों से चलाएं. चावल का दान करें. आज का शुभ रंग नारंगी है.
कन्या (Virgo): धन की स्थिति ठीक बनी रहेगी. करियर की स्थिति में सुधार होगा. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. धन का दान करें. आज का शुभ रंग सफेद है.
तुला (Libra): धन लाभ के योग हैं. काम की रुकावट दूर होगी. परिवार का सहयोग बना रहेगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग हरा है.
वृश्चिक (Scorpio): संपत्ति खत्म हो सकती है. नए काम की शुरुआत होगी. दौड़ भाग बढ़ी रहेगी. शिव जी को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग चांदी है.
धनु (Sagittarius): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार पर थोड़ा ध्यान दें. ऑफिस में विवाद हो सकता है. चावल का दान करें. आज का शुभ रंग नारंगी है.
मकर (Capricorn): धन लाभ के योग हैं. करियर की समस्याएं हल होंगी. अतिथि का आगमन होगा. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग मैरुन है.
कुंभ (Aquarius): करियर की स्थिति में सुधार होगा. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य बेहतर होता जाएगा. धन का दान करें. आज का शुभ रंग नारंगी है.
मीन (Pisces): आर्थिक लाभ होगा. मानसिक तनाव दूर होगा. रिश्तों का ध्यान रखें. शिव जी को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग गुलाबी है.