मेष: धन लाभ के योग हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. जल्दबाज़ी में काम करने से बचें. किसी निर्धन को. धन का दान करें. शुभ रंग लाल है.
वृषभ: करियर में सफलता मिलेगी. रुके हुये काम पूरे होंगे. छोटी छोटी बातों पर तनाव न पालें. किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. शुभ रंग हरा है.
मिथुन: स्वास्थ्य में सुधार होगा. रुके हुये काम पूरे होंगे . यात्रा में सावधानी बनाये रखें. किसी निर्धन को भोजन का दान करें. शुभ रंग सफ़ेद है.
कर्क: स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मानसिक स्थिति का ध्यान रखें. धन के लेन देन में सावधानी रखें . सूर्य देव को जल अर्पित करें. शुभ रंग नारंगी है.
सिंह: विवाह तय हो सकता है. व्यापार में लाभ के योग हैं. परिवार में विवादों से बचें. किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. शुभ रंग पीला है
कन्या: स्वास्थ्य में सुधार होगा. करियर में सफलता मिलेगी. व्यर्थ के दौड़ भाग से बचें. किसी निर्धन को भोजन का दान करें. शुभ रंग नीला है.
तुला: शिक्षा में सफलता मिलेगी. करियर में कुछ बदलाव होगा. खान पान का ध्यान रखें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग आसमानी है.
वृश्चिक: स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार में विवादों से बचें. महत्वपूर्ण निर्णय अभी टाल दें. सूर्य देव को जल अर्पित करें. शुभ रंग पीला है.
धनु: छोटी यात्रा हो सकती है. करियर में लाभ के योग बन रहे हैं. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें. किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. शुभ रंग लाल है.
मकर: धन लाभ के योग हैं. रुके हुये काम पूरे होंगे . जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग सफ़ेद है.
कुंभ: स्वास्थ्य में सुधार होगा. शत्रु और विरोधी परास्त होंगे . वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. शुभ रंग हरा है.
मीन : वाहन सावधानी से चलायें. लिखा पढ़ी में सावधानी रखें. करियर के बदलाव में सावधानी रखें. सूर्य देव को जल अर्पित करें. शुभ रंग सफ़ेद है.