मेष (Aries): सेहत और मन की समस्या दूर होगी. परिवार के रिश्तों में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. धन का दान करें. शुभ रंग पीला है.
वृषभ (Taurus): परिवार में खुशहाली आयेगी. संतान की चिंता दूर होगी. रुके हुये काम पूरे होंगे. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग हरा है.
मिथुन (Gemini): परिवर्तन के लिए तैयार रहें. कार्यक्षेत्र की समस्याओं से बचाव करें. संतान पक्ष पर थोड़ा ध्यान दें. चावल का दान करें. शुभ रंग सफ़ेद है.
कर्क (Cancer): धन लाभ के योग हैं. करियर की समस्यायें हल होंगी. पारिवारिक समस्या में सुधार होगा. धन का दान करें. शुभ रंग गुलाबी है.
सिंह (Leo): काम में व्यस्तता रहेगी. करियर की स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ के योग हैं. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.
कन्या (Virgo): मानसिक चिंतायें दूर होंगी. पारिवारिक समस्या हल होगी. कोई नयी जिम्मेदारी न लें. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग बैगनी है.
तुला (Libra): काम का बोझ बढ़ा रहेगा. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. परीक्षाओं के लिये परिश्रम करें. चावल का दान करें. शुभ रंग क्रीम है.
वृश्चिक (Scorpio): करियर में सफलता के योग हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. अभी परिवर्तन से बचाव करें. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग लाल है.
धनु (Sagittarius): करियर में सफलता के अवसर मिलेंगे.अनुकूल स्थान परिवर्तन होगा. जीवन साथी के साथ तालमेल का ध्यान दें. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग नीला है.
मकर (Capricorn): स्वास्थ्य में सुधार होगा. रिश्तों की समस्या हल होगी. मानसिक चिंता समाप्त होगी. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग बैगनी है.
कुंभ (Aquarius): परिवार में तालमेल का ध्यान रखें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन का खर्च बढ़ेगा. चावल का दान करें. शुभ रंग क्रीम है.
मीन (Pisces): धन की स्थिति में सुधार होगा. शिक्षा की स्थिति अच्छी होती जायेगी. लाभकारी परिवर्तन की स्थिति बन रही है. धन का दान करें. शुभ रंग पीला है.