scorecardresearch

2024’s top 10 most popular Indian actors: SRK और दीपिका देखते रह गए! इस मामले में तृप्ति डिमरी ने मार ली बाजी, क्या रही वजह

साल 2023 में आई फिल्म 'एनिमल' में तृप्ति ने अपने शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है. इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को पूरी तरह से बदल दिया.

Tripti Dimri Tripti Dimri
हाइलाइट्स
  • तृप्ति डिमरी बनीं 2024 की टॉप 1 एक्ट्रेस

  • लिस्ट में और कौन-कौन है शामिल

बॉलीवुड के सबसे फेमस सितारों में शाहरुख  खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसे बड़े सेलिब्रिटी का नाम आता है. लेकिन एक नई एक्ट्रेस ने इन सभी सेलिब्रिटी के छक्के छुड़ा दिए हैं. गुरुवार को IMDb ने 2024 के टॉप 10 सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार्स की अनाउंटमेंट की है. इस लिस्ट में नंबर 1 की पोजिशन पर ना तो शाहरुख खान हैं ना दीपिका पादुकोण और ना ही आलिया भट्ट. जी हां इस बार टॉप पोजिशन पर 'एनिमल' की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं. 

तृप्ति डिमरी बनीं 2024 की टॉप 1 एक्ट्रेस
साल 2023 में आई फिल्म 'एनिमल' में तृप्ति ने अपने शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है. इस फिल्म ने तृप्ति के करियर को पूरी तरह से बदल दिया. 'एनिमल' के सक्सेसफुल होने के बाद तृप्ति लगातार प्रोजेक्ट साइन कर रही हैं और अब तृप्ति ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है. 

काफी मशक्कतों बाद मिली सफलता
नेटफ्लिक्स पर काफी लंबे समय तक ट्रेंड रहीं तृप्ति ने न केवल 'एनिमल' से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि फिल्म 'लैला मजनू', 'कला', 'बुलबुल' जैसी फिल्मों के लिए भी तृप्ति की खूब सराहना की गई थी. काफी दिनों की मेहनत के बाद तृप्ति को बड़े पर्दे में अपना हुनर दिखाने को मिला. इन फिल्मों के जरिए तृप्ति ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. यही कारण है कि तृप्ति आज 2024 के टॉप 1 एक्ट्रेस हैं.  

लिस्ट में और कौन-कौन है शामिल
इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) की रिपोर्ट की मानें तो तृप्ति को दुनिया भर में 250 मिलियन से ज्यादा लोगों से पेज व्यू मिले हैं. वहीं इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में इशान खट्टर तीसरे, शाहरुख खान चौथे, शोभिता धूलिपाला 5वें, सरवरी 6वें, ऐश्वर्या राय बच्चन 7वें, सामंथा रुथ प्रभु 8वें, आलिया भट्ट 9वें और प्रभास 10वें स्थान पर रहे.

एनिमल के बाद खुली किस्मत
कहा जा रहा है कि फिल्म एनिमल के बाद तृप्ति की किस्मत बदली और जिसके बाद तृप्ति ने 'बैड न्यूज', 'भूल भुलैया 3', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में शानदार एक्टिंग की. वहीं अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'धड़क 2' की तैयारियों में जुटी हुई हैं.

यह स्टोरी यामिनी सिंह ने लिखी है, यामिनी GNTTV में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं.