
भले ही पति पत्नी का रिश्ता सात जन्म निभाने का क्यों ना माना जाता हो लेकिन एक पत्नी को प्रेम का स्वाद ऐसा चढ़ा कि उसने अपने पति को ही प्रेमी के साथ मिल कर मौत के घाट उतार दिया. मेरठ जैसी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या जैसी ही घटना उधम सिंह नगर के किच्छा से भी सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने सोते हुए पति का मुंह तकिए से दबा कर उसे मार डाला फिर प्रेमी शव कंधे पर रखकर खेत में फेंक आया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
तीन साल पहले हुई अहमद की एंट्री
ऊधम सिंह नगर के किच्छा मल्ली देवरिया में रहने वाले हरीश का पारुल से प्रेम विवाह हुआ था. हरीश मजदूरी करता था जबकि पारुल सिडकुल की एक कंपनी में जॉब करती थी. दोनों पति पत्नी का जीवन काफी खुशमय चल रहा था लेकिन तीन साल पहले इनकी जिंदगी में रईस अहमद की एंट्री हुई. दरअसल हरीश का नया घर बन रहा था, ऐसे में रहने की दिक्कत के चलते रईस अहमद ने हरीश और पारुल को रहने के लिए अपना घर दे दिया.
पहला प्यार बोझ लगने लगा
इसके बाद रईस का हरीश के घर आना जाना हो गया और फिर रईस ओर पारुल के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. नया प्यार पाते ही पारुल को अपना पहला प्यार बोझ लगने लगा और दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने 15 तारीख की रात को सोए हुए हरीश का मुंह तकिए से दबा दिया, जिस कारण दम घुटने से हरीश की मौत हो गई. बाद में रईस हरीश का शव एक खेत में फेंक आया. पुलिस ने जब जांच की तो हत्या की सारी साजिश बेनकाब हो गई.
इसी तरह का एक मामला पिछले एक हफ्ते से चर्चा में है. मेरठ में 3 मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को खाने में नशीली गोली दी और जब वह बेहोश हो गया, तो मुस्कान ने साहिल का हाथ पकड़कर उसके सीने में चिकन काटने वाले चाकू से वार कर दिया.पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद दोनों शव को ड्रम में बंद कर घर में ही छिपा गए और खुद मनाली, कसोल और शिमला घूमने निकल गए. इस दौरान मुस्कान ने अपने माता-पिता को बैंक से पैसे निकालने के लिए मदद मांगी और तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.
-रमेश चंद्रा की रिपोर्ट